बिहार में टल गया भूमि सर्वे, जमीन मालिकों को बड़ी राहत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  जमीन सर्वेक्षण से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है.बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल के अनुसार भू-मालिकों को जमीन के कागज और दस्तावेज ढूंढ़ने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सरकार भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम को तीन महीने के लिए स्थगित करने जा रही है. इस संबंध में एक-दो दिन में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.गौरतलब है कि भूमि सर्वे को लेकर भू-स्वामियों की बेचैनी बढ़ी  हुई है. अब उन्हें अपनी जमीन के कागजात जुटाने के लिए तीन माह का समय मिल गया है.

सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन की सूचना पर उनके घर पहुंचे बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह बात सामने आयी कि कागजात जुटाने में भू स्वामियों को काफी भाग दौड़ करनी पड़ रही है और उन्हें नाहक परेशानी हो रही है. सरकार का उद्देश्य भू स्वामियों को परेशान करना नहीं बल्कि भू समस्या का समुचित समाधान करना है.गौरतलब है कि जबसे भूमि सर्यावेक्षण का काम शुरू हुआ है. जमीन से जुड़े विवाद सामने आ रहे हैं.जहानाबाद में एक किसान की  संदिग्संध मौत हो चुकी है और सैकड़ों दलितों के घर नवादा में जलाए जा चुके हैं.

TAGGED:
Share This Article