पटना में मांझी का ढ़ोल-नगाड़ों के साथ स्वागत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचने  जीतन राम मांझी का हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) कार्यकर्ताओं की तरफ से  ढोल-नगाड़े और फूल-माला से स्वागत किया. मांझी ने सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने कहा कि केंद्र में मंत्री बनाया जाना उनके लिए भी परीक्षा की घड़ी है. मुझे प्रधानमंत्री के विजन (PM Modi) का विभाग मिला है. इसमें अच्छा करने का प्रयास करूंगा.उन्होंने कहा कि बिहार में भी इसके तहत उद्योग और रोजगार देने की कोशिश होगी.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनता को बरगला कर वोट ले लिया है. लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चरवाहा विद्यालय खोला, क्या विकास किया. पीएम ने तो मुझे मंत्री बनाया.मांझी ने कहा कि वो ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को रोजगार का अवसर देने की कोशिश करेगें.गौरतलब है कि जीतन राम मांझी को लघु-माध्यम उद्योग मंत्रालय मिला है.

Share This Article