मुकेश सहनी ने कर दिया बड़ा एलान, RJD के लिए खतरे की घंटी?

City Post Live

 

 

सिटी पोस्ट लाइव:  विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने पार्टी के छठे स्थापना दिवस पर बड़ा एलान करते हुए कहा कि वीआईपी को अब 4 नहीं 40 विधायकों की पार्टी बनाया जाएगा सहनी ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता बनाए रखने और अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.मुकेश सहनी के एलान से बिहार की सियासत में भूचाल आ सकता है.विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी के छठे स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को शुभकामना दी है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा उपचुनाव से पहले एक ऐसा टारगेट सेट कर दिया है जिससे बिहार की सियासत में खलबली मच सकती है। आरजेडी की टेंशन भी बढ़ सकती .

 

मुकेश सहनी ने एक बड़ा टारगेट सेट करते हुए कहा कि वीआईपी को चार नहीं 40 विधायकों की पार्टी बनाया जाएगा। मुकेश सहनी के इस एलान से आरजेडी जरूर असहज हो सकती है. उन्होंने इन कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताया और कहा कि उनकी मेहनत और परिश्रम का परिणाम है कि पार्टी आगे बढ़ रही है.

TAGGED:
Share This Article