गया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 1 मार्च को मनाया जाएगा धूमधाम से जन्मदिवस
Bihar Chief Minister Nitish Kumar's birthday will be celebrated
सिटी पोस्ट लाइव : गया शहर के सर्किट हाउस में जदयू कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गई।
वही, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 1 मार्च को जन्म दिवस है जिसको विकास दिवस के रूप में मनाने को लेकर बैठक की गई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि विकास दिवस के रूप में हम लोग हरेक पंचायत, हरेक प्रखंड एवं हरेक जिला में मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म दिवस गया शहर के अंबेडकर पार्क गया कलेक्ट्रेट के पास जन्मदिन दिवस विकास दिवस के रूप में मनाने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहां कि बिहार के लिए 1 मार्च गौरवशाली का दिन रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो विचारधारा है और उनकी जो सोच है हम जैसे बिहार वासियों और कार्यकर्ता के लिए गर्व की बात है।
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.