सिटीपोस्टलाईव:पटना विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी तथा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय को छोड़कर सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में स्नातक कोर्स में नामांकन इस सत्र से बिहार बोर्ड के ओएफएसएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने वेबसाइट पर संबंधित कॉलेजों से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है जिसे कालेजों को 15 मई तक अपलोड कर देनी है. पहले मंगलवार तक ही सूचना अपलोड कर देना था लेकिन कई कालेजों के प्राचार्यों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसे बढाकर 15 मई कर दिया गया है.बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि गुरुवार तक राज्य के कुल 425 महाविद्यालयों में से 305 ने ही वांछित सूचना अपलोड की है. कोई परेशानी होने पर हेल्पडेस्क से कॉलेज प्रबंधन संपर्क कर सकते हैं जिसका हेल्प लाईन नंबर 0612-2230051, 2232239 जारी किया है.
छात्रों के लिए एक जरुरी सूचना है.पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों में नामाकन के लिए 14 मई तक ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं होंगी. एक पाठ्यक्रम के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा होगी. पटना वीमेंस कॉलेज में यह टेस्ट नहीं होता है. प्रवेश परीक्षा में कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस तीनों विषयों के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 100-100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र होंगे. पीयू प्रशासन ने इसका सिलेबस जारी कर दिया है.
Comments are closed.