CM नीतीश से मिले रुपौली के बाहुबली विधायक शंकर सिंह.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  रूपौली के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक  बाहुबली शंकर सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की.जेडीयू  विधान पार्षद संजय सिंह के साथ शंकर सिंह मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे.उन्होंने  कहा कि मुख्यमंत्री के विकास से जु़ड़े कार्यों का वह समर्थन करते हैं.उनके कार्यों से वह प्रभावित हैं. मुलाकात के दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय सिंह, शंकर सिंह की पत्नी व जिला परिषद की सदस्य प्रतिमा सिंह तथा राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह भी मौजूद थे.

 

शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री को अपने इलाके से जुड़े कुछ कार्यों को लेकर बात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कहा कि इस बारे में लिखकर दे दीजिए. गौरतलब है  कि रूपौली विधानसभा के उप चुनाव में शंकर सिंह ने जेडीयू  प्रत्याशी कलाधर मंडल को 8200 मतों से पराजित किया था. अब इस बात की पूरी संभावना है कि विधानसभा में वह जदयू का समर्थन करेंगे.

Share This Article