अपनी अलग छवि बनाने में कामयाब हो गये हैं तेजस्वी यादव.
लालू यादव एक कुशल राजनेता लेकिन एक कुशल प्रशासक की छवि बनाने में जुटे हैं तेजस्वी यादव.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में JDU की सरकार है.जब नीतीश कुमार ने जब बीजेपी को छोड़कर RJD के साथ सरकार बना ली थी तो बीजेपी को उम्मीद थी कि फिर से राज्य में यादवों की गुंडागर्दी बढ़ेगी.सुशासन बाबू बदनाम हो जायेगें.लेकिन इसबार तेजस्वी यादव अपनी सरकार के इमेज को लेकर अलर्ट हैं.अभीतक ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. कहीं से किसी तरह के हुडदंग की शिकायतें नहीं मिल रही हैं.कानून व्यवस्था को लेकर पहले और आज की सरकार में कोई खास फर्क नहीं दिखाई दे रहा है.
दरअसल, सरकार बनने के बाद ही तेजस्वी यादव ने ये संकेत दे दिया था कि वो किसी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगें.सरकार की छवि जो खराब करने की कोशिश करेगा, पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आयेगी.तेजस्वी यादव की बात उनके समर्थकों की समझ में आ गई है.वो शांत हैं.कहीं से किसी तरह की शिकायत नहीं आ रही है.तेजस्वी यादव कानून व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर हैं.वो किसी कीमत पर ये संदेश देना चाहते हैं कि वो भी सुशासन को कायम रखने में सक्षम हैं.
नीतीश कुमार पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनके बाद बिहार की बागडोर तेजस्वी यादव के हाथ में होगी.तेजस्वी यादव अपनी छवि को लेकर बेहद सतर्क हैं.अपने कामकाज से ये संदेश देने में जुटे हैं कि वो एक सक्षम नेता हैं.राजकाज चलाने में समर्थ हैं.नौकरशाह जीतनी अहमियत तेजस्वी यादव को दे रहे हैं, उतनी अहमियत बिहार में उप-मुख्यमंत्री को कभी नहीं मिला.सबलोग उन्हें बिहार का भावी मुख्यमंत्री मानकर चल रहे हैं.तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्ठी से कानून व्यवस्था को लेकर अपने आवास पर बातचीत की.उन्होंने पुलिस को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए फ्री हैण्ड दिए जाने का संकेत दे दिया है.
Comments are closed.