‘पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव निशाना.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार पुल-पुलिया गिरने का सिलसिला जारी है.पिछले दस दिनों में चार पूल पुलिया गिर चुके हैं. पुलों के गिरने की घटनाओं को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट डाल कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सदाचार के कारण मात्र 10 दिन के अंदर बिहार में .

 

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा, एनडीए की सरकार है तो सत्ता पक्ष और उनका अभिन्न अंग मीडिया इसे भ्रष्टाचार तो कदापि ही नहीं कहेंगे. डबल इंजन सरकार के पायलट अब कहेंगे कि शुक्र मनाओ कि 10 दिन में 4 ही पुल गिरे है, 10 तो नहीं गिरे है ना. ये पायलट यह भी कहेंगे कि पुल गिरने के दोषी तो विपक्ष और जनता है?बिहार में बढ़ते अपराध और पुल के गिरने को लेकर तेजस्वी यादव काफी हमलावर हो गए हैं. तेजस्वी यादव लगातार अपने एक्स हैंडल पर इस मुद्दे को उठा रहे हैं. इस बार वह केवल नीतीश कुमार को ही नहीं, साथ में पीएम मोदी से भी सवाल पूछ रहे हैं.

TAGGED:
Share This Article