हंगामेदार रहा विधान सभा का बजट सत्र.
हनुमान चालीसा पर जीतन राम मांझी बोले, राम से ज्यादा कर्मठ रावण, उनपर अन्याय हुआ.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज जमकर हनुमान चालीसा का पथ हुआ.शुक्रवार को हंगामे के साथ शुरू हुए सत्र में हत्या के आरोपी मंत्री इजराइल अंसारी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बीजेपी विधायकों ने सदन में ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. वेल में विपक्षी विधायक तालियां बजाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे.सदन में हनुमान चालीसा के पाठ के सवाल पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा- हम तो रामायण को काल्पनिक मानते हैं. रामायण की बात करें तो राम से ज्यादा कर्मठ रावण थे. कल्पना के आधार पर राम और रावण की बात करने से बेहतर है कि बीजेपी गरीब की बात करे.
बीजेपी विधायक अरुण शंकर ने कहा कि मंत्री इसराइल मंसूरी को सरकार बचा रही है. साक्ष्य रहने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. पीड़ित परिजनों को धमकाया जा रहा है. सरकार हमारी नहीं सुन रही है। इसलिए हमलोग हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे.बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस पर सरकार से जवाब मांगा. बर्खास्तगी की मांग को लेकर पहले सदन से वॉकआउट किया. फिर सदन में वापस आकर हंगामा किया. इधर मंत्री इसराइल मंसूरी ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि वो अल्पसंख्यक हैं, इसलिए भाजपा उन्हें टारगेट कर रही है.
लंच ब्रेक के बाद विधानसभा में ऊर्जा विभाग, मद्य निषेद विभाग, योजना और विकास विभाग, विधि विभाग के बजट अनुदान मांग पर चर्चा हुई. बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने ऊर्जा विभाग, मद्य निषेद विभाग, विकास योजना विभाग, विधि विभाग के कटौती प्रस्ताव पर भोजपुरी में बोले. भोजपुरी कविता के जरिए चारों विभाग पर तंज कसा है.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री इसराइल मंसूरी का नाम हत्या में आया है. पीड़ित परिवार से CM ने सारे कागजात लिए। मृतक की मां थाना पर बैठी है. अब दामाद को भी मारने की धमकी मिल रही है.
बीजेपी विधायकों ने मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ प्रदर्शन किया. विधायकों का कहना है कि मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई? राज्य में अपराध बढ़ा हुआ है और सरकार चुपचाप बैठी है.नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर के कांटी में जिस राहुल साहनी की हत्या का आरोप मंत्री इसराइल मंसूरी पर लगा है, उसके ख़िलाफ़ थाने में FIR नहीं ली जा रही है.
विधानसभा में आज मद्य निषेध विभाग के बजट पर चर्चा हुई.इससे पहले सदन के बाहर शराबबंदी को लेकर भी बहस हुई. कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि शराबबंदी है, लेकिन उसकी समीक्षा होनी चाहिए. उसमें क्या-क्या और सुधार होना चाहिए. इस मामले पर राजद विधायक राकेश रौशन ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह सफल है. शराबबंदी को विफल करने की योजना है, इसको हम लोग सफल नहीं होने देंगे.
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमाती हुई दिखी. सदन के बाहर बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा- ओवैसी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. उनके दौरे से पहले किशनगंज में मंदिर जला दिया गया. वो जिन्ना के नए अवतार हैं. जो बांटने की राजनीति करते हैं. इनसे वोटिंग राइट छीन लेने चाहिए. तमाम सरकारी सुख-सुविधाएं और योजनाओं का लाभ से इन्हें वंचित किया जाना चाहिए.RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि ओवैसी का बिहार में स्वागत है.बीजेपी नेता पहले अपनी बेटियों को मुसलमानों से बचाएं.उनके नेताओं की बेटियों की शादियां मुसलमानों से हो रही है.
Comments are closed.