सिटीपोस्टलाईव:चोर अब केवल आभूषण और कीमती चीजें ही नहीं लूटते बल्कि रसगुल्ले के खातिर भी वो अपनी जान जोखिम में दाल सकते हैं.गया में एक एया ही मामला सामने आया है.यहाँ चोरों ने एक मिठाई की दूकान में घुसाने के लिए घंटों मेहनत की दुकान की छत तोड़ने में .दूकान में घुसे तो सबसे पहले चहक कर रसगुल्ले खाए .रसगुल्ले खाने के बाद जब वो तृप्त हो गए तब रुपये पैसे की खोज शुरू की.मिठाई की दुकान में भला कितना रूपया उन्हें मिलता. मुश्किल से दस हजार रुपये मिले.
सिटीपोस्टलाईव के रिपोर्टर के अनुसार शहर के सिविल लायंस थाना के शाहमीर तकिया मोहल्ले के श्री शंकर मिष्ठान भंडार एवं नमकीन भंडार की छत की छप्पर तोड़कर चोर घुसे और रसगुल्ले का खूब आनंद उठाया.जब रसगुल्ले से मन भर गया तो कोल्ड ड्रिंक की कुछ बोतलें भी अपने बच्चों के लिए उठा ले गए.
Comments are closed.