सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी द्वारा राज्य सभा भेजे जाने के ऐलान के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा काफी सक्रीय हो गये हैं.वो अभी से विधानसभा की तैयारी में जुट गये हैं.वो लगातार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.उनका दावा है कि लोकसभा चुनाव के अनुभवों से सबक लेकर विस की अधिक से अधिक सीटों पर एनडीए को जीत दिलायेगें.मोर्चा की दो दिवसीय बैठक के समापन पर शनिवार को उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दलों की स्थानीय इकाइयों में समन्वय की जरूरत है.समन्वय के साथ विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल हो जाएगी.
दो दिनों की बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा की गई. समीक्षा रिपोर्ट उपेंद्र कुशवाहा को दी गई, जिसे वे एनडीए के घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ साझा करेंगे.कुशवाहा ने बताया कि नौ अगस्त से 10 अक्टूबर के बीच सदस्यता अभियान चलेगा. इस बीच सभी जिलों में जिला कार्यसमिति की बैठक होगी. उसमें जिलों के प्रभारी भी शामिल होंगे. उन्होंने जिला इकाइयों से कहा कि वे इसका आकलन करें कि उनके जिले की किन विधानसभा सीटों पर रालोमो मजबूती से चुनाव लड़ सकती है.