सिटी पोस्ट लाइव : एक बार फिर तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. यशवंत सिन्हा द्वारा बुलाये गए गैर-भाजपा दलों के अधिवेशन में तेजस्वी ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा है कि नीतीश मोदी से भी ज्यादा खतरनाक हैं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि भाजपा खतरनाक है, मोदी जी और योगी जी बड़े खतनाक हैं. लेकिन मै कहता हूँ कि इन सबसे खतरनाक हमारे चाचा नीतीश हैं, जो हमेशा पीठ पर छुरा घोंपने का काम करते हैं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से तेजस्वी और उनका परिवार काफी मुसीबतों में घिरे हुए हैं. राबड़ी आवास से सुरक्षा हटाये जाने का मामला ख़त्म हुआ नहीं की तेजस्वी को जबरन घर खाली कराने का आदेश आ गया. इन सभी बातों से तेजस्वी नीतीश सरकार पर बेहद गुस्स्से में हैं. जो कि आज देखने को मिला.
https://www.citypostlive.com/%E0%A4%AF%E0%A4%B6%E0%A4%B5%E0%A4%82%E0%A4%A4-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%B9%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%9B%E0%A5%8B%E0%A5%9C%E0%A4%BE-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%AA/
Comments are closed.