स्वास्थ्य मंत्री के कलेजा फटने वाले बयान पर राजद का तंज-‘ आपका कलेजा तो स्कोर के लिए फटता है’
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन कल सदन में चमकी बुखार पर मासूमों की मौत को लेकर कहा कि जब बच्चे मरते हैं तो हमारा कलेजा फटता है। चमकी बुखार बिहार के लिए एक आपदा है और इससे लड़ने में सबको सहभागी बनना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री के कलेजा फटने वाले बयान पर राजद का तंज-‘ आपका कलेजा तो स्कोर के लिए फटता है’
सिटी पोस्ट लाइवः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के तीसरे दिन कल सदन में चमकी बुखार पर मासूमों की मौत को लेकर कहा कि जब बच्चे मरते हैं तो हमारा कलेजा फटता है। चमकी बुखार बिहार के लिए एक आपदा है और इससे लड़ने में सबको सहभागी बनना चाहिए। मंगल पांडेय के इस बयान पर अब आरजेडी ने तंज कसा है। राजद ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘नौटंकी बंद करो अमंगल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय। जब बच्चे मर रहे थे तब आपका कलेजा मैच का स्कोर पूछने के लिए फटा जा रहा था। आप जैसे नकारा मंत्री उन मासूमों की किस्मत को दोष दे रहे थे। कितने असंवेदनशील व्यक्ति हैं जी आप। शर्म करो और इस्तीफा दो।’
नौटंकी बंद करो अमंगल स्वास्थ्य मंत्री @mangalpandeybjp. बच्चे मर रहे थे तब आपका कलेजा मैच का स्कोर पूछने के लिए फटा जा रहा था। आप जैसे नकारा मंत्री उन मासूमों की क़िस्मत को दोष दे रहे थे। कितने असंवेदनशील व्यक्ति है जी आप। शर्म करो और इस्तीफ़ा दो। https://t.co/lf4FMIjwUv
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 2, 2019
-sponsored-
आपको बता दें कि चमकी बुखार से मासूमों की मौत को लेकर मंगल पांडेय चैतरफा घिरे हैं। सदन में और सदन के बाहर विपक्ष उन पर हमलावर हैं। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी कहा है कि इस घटना के लिए बिहार की डबल इंजन सरकार दोषी है इसलिए सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दोनों को इस्तीफा देना चाहिए।
-sponsered-
Comments are closed.