लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का आज आगाज हो रहा है। आईपीएल के पहले मैच में आज शाम मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
-sponsored-
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का आज आगाज हो रहा है। आईपीएल के पहले मैच में आज शाम मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने मिलकर सात आईपीएल खिताब जीते हैं, जिनमें चेन्नई ने तीन और मुंबई ने चार बार खिताबी जीत हासिल की है। दोनों टीमें टूर्नामेंट के पिछले संस्करण के खिताबी मुकाबले में भी आमने-सामने थीं। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले को लेकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,”चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार होता है, हम उनके खिलाफ मैच का आनंद लेते हैं। लेकिन जब हम चेन्नई के खिलाफ खेलते हैं तो वह हमारे लिए अन्य विपक्षियों की तरह ही होते हैं।”
Comments are closed.