मास्टर जी स्कूल की रसोइया के साथ रोज मनाते थे हनीमून.
पंचायत ने फैसला सुनाया कि शिक्षक को महिला को आजीवन आर्थिक सहायता देनी होगी.
…
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के बगहा जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का शर्मनाक करतूत का खुलासा हुआ है. एक शिक्षक स्कूल की महिला रसोइया के साथ आपत्तीजनक हालत में पकड़ा गया है.ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ कर अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया. शनिवार के दिन बैठी. पंचायत ने फैसला सुनाया कि शिक्षक को महिला को आजीवन आर्थिक सहायता देनी होगी.ये मामला जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है. मामला उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
दोनों को आपत्तीजनक जनक हालत में पकड़ने के बाद रात भर स्कूल के ही अलग-अलग कमरे में बंद रखा गया. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों के साथ किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार नहीं किया. फिर सुबह पंचायत बुलाई गई. शिक्षक ने पंचायत से माफी मांगी. शिक्षक ने रसोईया से शादी करने की इच्छा जाहिर कि लेकिन ग्रामीण इसके लिए नहीं मानें. पंचायत का कहना था कि शिक्षक पहले से ही शादीशुदा है. इसलिए दूसरी शादी नहीं हो सकती है. शिक्षक पर जुर्माना लगाया गया.
रसोईया के साथ आपत्तीजनक हालत में पकड़ा गया शिक्षक अजीत कुमार पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है. रसोईया के पति की मौत हो चुकी है. पूरे पंचायत के दौरान स्कूल के बच्चे भी मौजूद रहे. इस मामले में शिक्षा पदाधाकारी विजय कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच करने का आदेश मिला है. वे गांव जाकर मामले की जांच करेंगे.
Comments are closed.