सिटी पोस्ट लाइव :बीपीएससी की मुख्य परीक्षा देनेवाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क, बीपीएससी मुख्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. एलडीसी मुख्य परीक्षा 20 नवंबर, 2022 को दो पालियों- सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.15 बजे और दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की गई थी.
गौरतलब है कि ऐसे अभ्यर्थी जो आंसर की संतुष्ट नहीं हैं वो जारी आंसर की के खिलाफ आवेदक 31 जनवरी 2023 को शाम 5.00 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्रति प्रश्न के हिसाब से भुगतान करना होगा.एलडीसी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 140 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. गौरतलब है कि बीपीएससी ने 19,900-63,200 (स्तर 2) के वेतनमान पर लोअर डिवीजन क्लर्क की 24 रिक्तियों को अधिसूचित किया है.
Comments are closed.