छठे चरण के शिक्षक नियोजन का शिड्यूल जारी.
28 सितंबर को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे, पटना और सारण को अभी करना पड़ेगा इंतज़ार.
सिटी पोस्ट लाइव :शिक्षा विभाग शिक्षकों के चयन को लेकर गंभीर है.विभाग के सूत्रों के अनुसार छठे चरण के शिक्षक नियोजन के में जिला परिषद नियोजन इकाइयों के तहत हाईस्कूलों के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 28 सितंबर को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. पटना और सारण जिला परिषद इसमें शामिल नहीं है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्वारा गुरुवार को जारी शिड्यूल के अनुसार सभी जिला परिषद नियोजन इकाइयों (पटना और सारण को छोड़कर) द्वारा पहले से निर्धारित काउंसिलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों, जिनका चयन नहीं हुआ था, इनकी प्रतीक्षा सूची और विषयवार व कोटिवार उपलब्ध रिक्त पद से संबंधित सूचना नियोजन इकाई द्वारा जिला के एनआईसी पोर्टल पर 21 सितंबर को प्रकाशित कर देना है.
प्रतीक्षा सूची और रोस्टर बिंदु के अनुसार चयन सूची तैयार कर पैनल निर्माण समिति से अनुमोदन प्राप्त कर जिला एनआईसी की वेबसाइट पर 26 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त करने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र 28 सितंबर को वितरण किया जाएगा.
गौरतलब है कि छठे चरण का शिक्षक नियोजन जल्द से जल्द पूरा करने का दबाव शिक्षा विभाग पर है. छठे चरण का नियोजन कार्य पूर्ण करने के बाद ही सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी नहीं तो मामला कोर्ट में चले जाने की आशंका है. सातवें चरण का शिक्षक नियोजन नई नियमावली के तहत होगा. उसकी नियमावली को कैबिनेट से स्वीकृत भी कराना है.
Comments are closed.