रात में भी डबल डेकर क्रूज से कर सकेंगे गंगा में सैर.
जन्मदिन, शादी की सालगिरह, एंगेजमेंट और :प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए क्रूज की की जा सकेगी बुकिंग .
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के लोग अभी तो मेरिन ड्राइव पर घुमने फिरने का आनंद ले ही रहे हैं अब बहुत जल्द उन्हें डबल डेकर क्रूज से रात में भी गंगा में सैर करने का मौका मिलनेवाला है.एक जहाज कंपनी ने जहाज ले भी लिया है और इसे चलाने के लिए भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण से अनुमति मांगी है. अनुमति मिलने के साथ ही ये जहाज सैर कराने लगेगी.मतलब साफ़ है-कोलकत्ता, मुंबई की तरह डबल डेकर क्रूज से गंगा में सैर करने की पटना के लोगों की इच्छा पूरी हो जायेगी.
यह जहाज गंगा नदी में केवल रात में सैर करायेगी. जहाज अब दीघा घाट पर भी रुकेगा. इसके लिए वहां पटना प्राधिकरण की जेटी लगेगी. प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार उसके पास अतिरिक्त जेटी उपलब्ध है.यह जहाज पटना के दीघा घाट पर लगेगी.सूत्रों के अनुसार विभाग के वरीय अधिकारियों के बीच इसको लेकर विचार विमर्श चल रहा है. जेटी लगने के बाद जहाज से गंगा में सैर करने वाले पर्यटकों को दीघा घाट पर उतरने की सुविधा मिलेगी. गांधी घाट से खुलने के बाद दीघा घाट के किनारे जहाज को रोका जाएगा.
डबल डेकर क्रूज गांधी घाट से पटना सिटी और दीघा घाट तक चलेगा. अगर पूरा क्रूज बुक करते हैं तो पहले बताना होगा कि किस दिशा में गंगा नदी में सैर करना चाहते हैं. फिलहाल सुबह 10 से लेकर शाम 6 बजे तक पर्यटकों को सुविधा मिलेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस, जन्मदिन, शादी की सालगिरह, एंगेजमेंट आदि के लिए क्रूज की बुकिंग की जा सकेगी.कोलकाता से मरम्मत होकर आने के बाद डबल डेकर क्रूज गांधी घाट के पास लगा है. खरमास बाद इसका परिचालन शुरू होगा. 15 से 20 जनवरी के बीच किसी भी दिन इसका उद्घाटन होने की संभावना है.इस क्रूज पर एक साथ 42 से अधिक पर्यटक सैर कर सकेंगे.किराया अभीतक तय नहीं हुआ है.
Comments are closed.