सिटी पोस्ट लाइव : यूपी के बरेली शहर की एसडीएम ज्योति मौर्या नौकरी लगाने के बाद अपने पति को छोड़ देने की वजह से देशभर में चर्चा में हैं. खबरों के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बड़ी मेहनत से अपनी पत्नी को पढाया था लेकिन जब वह बड़ी अफसर बन गई तो उन्होंने अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पति को छोड़ दिया. यह खबर इन दिनों पूरे देश में वायरल है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर रोज तरह तरह के मीम्स और रील्स बन रहे हैं. अलग अलग तरह के मीम्स और रील्स के जरिए यूपी की इस घटना पर तंज कसे जा रहे हैं. इसी घटना से जुड़ा हुआ 500 रुपए का एक स्टाम्प पेपर जयपुर में पिछले दो दिन से वायरल हो रहा है. इसे लेकर लोग अब लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल 500 रुपए के स्टाम्प पेपर पर एक महिला की ओर से वादा किया गया है कि उसके पति उसे जयपुर में राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा आरएएस की तैयारी करवा रहे हैं. महिला स्टाम्प पेपर पर वादा कर रही है कि अगर वह आरएएस अफसर बन जाएगी तो अपने पति को नहीं छोड़ेगी. अगर ऐसा करने की उसकी कोई मजबूरी बन जाए तो उसे सस्पेंड कर दिया जाए और बाद में वह अपने पति और उनके परिवार वालों को एक करोड़ रुपए का जुर्माना देगी. 500 रुपए का यह स्टाम्प पेपर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस 500 रुपए के इस स्टाम्प पेपर पर लिखा है कि ‘मेरे पति दिनेश मीणा मेरे को अपने घर से दूर जयपुर में आरएएस की पढ़ाई करवा रहे हैं. अगर में कभी भी, कितने भी दिनों में कर्मचारी बन जाती हूं, तो अपने पति को धोखा नहीं दूंगी. लेकिन फिर भी अगर ऐसा करने की मेरी मजबूरी हुई तो मेरे को मेरे पद से निलंबित कर दिया जाना चाहिए और मैं खुद मेरे पति और उनके घर वालों को एक करोड़ रुपए का जुर्माना दूंगी.’ स्टाम्प पेपर पर महिला का नाम अंजली मीणा बताया जा रहा है. इस स्टाम्प पेपर पर अंजनी मीणा और उसके पति दिनेश मीणा के हस्ताक्षर भी हैं. यह स्टाम्प पति और पत्नी के बीच हुआ एक इकरारनामा बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया यूजर रौनक चौधरी ने इस स्टाम्प पेपर को अपने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. इसे पोस्ट करते हुए रौनक चौधरी ने लिखा कि ‘ये कौनसा तरीका हुआ…?’ इस पोस्ट पर कई लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इस स्टाम्प को फर्जी बता रहे हैं. सरीता भूकर नामक एक अकाउंट से लिखा गया है कि ‘ये काम तो एक लड़की ही कर सकती है.’ इसी ट्वीट के नीचे कमेंट में एक 100 रुपए स्टाम्प पेपर और पोस्ट किया गया है जिसमें सरोज देवी नाम की महिला भी अपने पति मंगलाराम को कुछ इसी तरह का वचन दे रही है.