बिहार के 9 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अगले 15 अक्टूबर तक मानसून सक्रीय रहेगा.मौसम विभाग के अनुसार 8 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून के बिहार लौटने की संभावना है. 15 अक्टूबर यानी दशहरा तक छिटपुट वर्षा के आसार हैं. प्रदेश में 30-40 फीसद वर्षा की संभावना है.बिहार के मधुबनी, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, कैमूर, रोहतास और बक्सर में बारिश के आसार हैं. लोगों से सावधान रहने और खुले में जाने से बचने की अपील की गई है.

 

बारिश दुर्गा पूजा के मेले का मजा किरकिरा कर सकती है. अक्टूबर माह में सामान्य तौर पर 28-32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है लेकिन इस वर्ष 29-34 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहने की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार असम के आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है, इनके प्रभाव से खास तौर पर उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में हल्की वर्षा की संभावना है. बीते 24 घंटों के दौरान पटना जिले के आसपास व अन्य जिलों में हल्की वर्षा दर्ज की गई. पटना के आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ बूंदाबांदी होने से मौसम सामान्य बना हुआ है.

TAGGED:
Share This Article