पटाखों में बिस्फोट से बाज़ार में लगी आग, सैकड़ों घायल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीवान जिले के एक बाजार में पटाखों के बिस्फोट  से भीषण आग लग गई.इस भीषण आगजनी में करीब 100 लोग घायल हो गए.पुलिस के मुताबिक आग सबसे पहले एक दुकान में लगी जहां डीजल रखा हुआ था. देखते ही देखते आग ने पूरे शीला मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया.व्यापारी घबराकर अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए.भागने के दौरान कई लोगों को चोटें आईं हैं.पटाखों में आग कैसे लगी अभीतक पता नहीं चल पाया है.

पुलिस के अनुसार आग की चपेट में आनेवाले दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर है .सबका  इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. कई लोगों को गोरखपुर रेफर किया गया है. घायल व्यक्तियों में दो अग्निशामक भी शामिल हैं. एस.डी.पी.ओ. सीवान firoj आलम के अनुसार “आग रात करीब 10 बजे लगी. रविवार की रात को हमने आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल गाड़ियां भेजीं. इस हादसे में कई लोगों को चोटें आईं. उन्हें सीवान और गोरखपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.”

Share This Article