सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गुरुवार को अचानक लड़खड़ाकर गिर गये. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जाते समय पानी से भींगे मैट परफिसल गये. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उठाया.उनके गिराने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. राज्यपाल के सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए. उन्हें दौड़कर उठाया. उनके ठीक पीछे पटना डीएम डा.चन्द्रशेखर थे. हमारे संवाददाता के अनुसार श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की बिछाया गया मैट भीगा था. इसकी वजह से फिसलन थी. राज्यपाल बारिश की वजह से सीधे हॉल में जाने लगे. इसी दौरान पैर फिसल गया और हादसा हो गया. राज्यपाल को मामूली चोट आई है.
राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानी स्व मुंगेरी लाल के चित्र पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्वतंत्रता सेनानी मुंगेरीलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.