मुर्गा-चावल खाकर 50 बच्चे पड़े बीमार, 6 की हालत गंभीर.

सिटी पोस्ट लाइव : खगड़िया से विषाक्त भोजन खाने से चार दर्जन से ज्यादा बच्चों के बीमार पद जाने की खबर आई है. अलौली थाना क्षेत्र के लड़ही गांव के  महादलित बस्ती के 50 बच्चे रात का बासी भोजन खाने के बाद  बीमार हो गये. जिसमें 6 की हालत नाजुक बनी हुई है. बच्चों के बीमार पड़ने पर सभी को स्थानीय अलौली पीएचसी में भर्ती कराया गया है.बताया जाता है कि लड़ही गांव के वार्ड संख्या एक के साहेब टोला नामक महादलित बस्ती में सोमवार की रात एक शादी समारोह के मौके पर आयोजित भोज का बचा भोजन मंगलवार की सुबह गांव के बच्चों के बीच परोसा गया था.

 

भोजन खाने के बाद सभी बच्चे बीमार पड़ने लगे. आनन-फानन में सभी बच्चों को अलौली पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया .अलौली के लड़ही गांव में महादलित टोला में युगेश्वर सदा की बेटी की शादी के मौके पर भोज का आयोजन किया गया था. बचा हुआ बासी भोजन सुबह में छोटे छोटे बच्चों को खिलाया गया. उसे खाने के बाद बच्चों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द शुरू हो गया. एक-एक कर बच्चों को बीमार पड़ते देख आशंका जताई जा रही है कि बासी भोजन खाने से सभी बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं.सदर एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि अलौली के महादलित बस्ती में बच्चों के बीमार पड़ने की जानकारी मिली है. जांच के लिए टीम वहां गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.

FOOD POISIONING