बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी.

 

सिटी पोस्ट लाइव  : बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 5 से 23 फरवरी तक होगी. टाइम टेबल के अनुसार बोर्ड परीक्षा दोनों शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर दो बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया है.

बिहार बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार मैट्रिक यानी 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आठ जनवरी को जारी किए जाएंगे. जबकि मैट्रिक का इंटरनल असेमेंट/प्रैक्टिकल एग्जाम 18 जनवरी से 20 जनवरी तक होगा.परीक्षा से सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए छात्र  बिहार परीक्षा बोर्ड की वेब साईट पर जा सकते हैं.वेद साईट पर परीक्षा का पूरा विस्तृत ब्यौरा जारी किया गया है.

Bihar Board Exam 2024 Date