आतंकी गोल्डी बराड़ का बिहार कनेक्शन!

नेपाल भागने के दौरान गिरफ्तार हुए 3 गुर्गे, गोपालगंज में छिपे थे तीनों आतंकी, पुलिस ने दबोचा.

सिटी पोस्ट लाइव :  कनाडा में बैठा आतंकी सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत उर्फ गोल्डी बराड़ का बिहार कनेक्शन सामने आया है. चंडीगढ़ में एक कारोबारी की हत्या करने के बाद गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गे गोपालगंज (Goldee Barar operatives arrested) में शरण लिये हुए था.. सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब की स्पेशल फोर्स को भनक लगने के बाद तीनों गुर्गे यहां से नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन गोरखपुर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिये गये. गिरफ्तार अपराधियों ने गोपालगंज (Goldee Barar Punjab Police) के छितौली गांव के अलावा पटना की विभिन्न जगहों पर शरण लेने का खुलासा किया है. वहीं, गोल्डी बराड़ का गोपालगंज कनेक्शन सामने आने के बाद गोपालगंज पुलिस हाइअलर्ट मोड में आ गयी है.

 

आतंकी गोल्डी के गुर्गों को पनाह देने वाले के पूरे नेटवर्क को खंगालने में सुरक्षा एजेंसियां भी जुट गयी हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए गैंगेस्टरों में पंजाब के बनूड़ के कलोली निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर, देवीनगर अबरावा निवासी कमलप्रीत सिंह और डेरा बस्सी के अमराला निवासी प्रेम सिंह शामिल हैं. जिसे चंडीगढ़ पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. तीनों नेपाल भागने की फिराक में थे.

 

पुलिस के अनुसार  शनिवार की रात में तीनों पाटलिपुत्र से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से निकले थे. गोरखपुर में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की टीम ने उनकी पहचान की और तीनों दबोचे गये. अब पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एंटी गैगस्टर टास्क फोर्स ने गोल्डी बराड़ के तीनों गुर्गों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है.गौरतलब है कि गोल्डी बराड़ गैंग का दहशत पंजाब के साथ ही अन्य राज्यों में देखने को मिलता है. दुर्दांत गैंगेस्टर का नाम हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, वसूली, किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराधों में सामने आता रहता है. गोल्डी बराड़ का कनेक्शन देश के बाहर भी है. खबरों की मानें तो गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठकर गैंग को अपनी इशारों पर चलाता है. गोल्डी बराड़ का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी सामने आ चुका है.

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब पुलिस को उनके गोपालगंज में छुपे होने के इनपुट मिले थे. कार्रवाई चल रही थी तबतक सभी गुर्गे अपनी लोकेशन बदल कर गोरखपुर भाग निकले, जहां से पकड़े गये हैं. अपराधियों के पनाहगारों की तलाश में पुलिस जुटी है. जल्दी ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो जायेगा. पुलिस हाइअलर्ट मोड में काम कर रही है.अ

teroorist satvinder