ठंड से बेहाल बिहार, तेजी से गिरने लगा है तापमान.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठंड का कहर शुरू हो गया है. तापमान में लगातार गिरावट आ रही है.कोहरे ने यातायात व्यवस्था पर ब्रेक लगा दिया है.  कई ट्रेनें भी देर से चल रही हैं. बिहार से दिल्ली-मुंबई आने वाली ट्रेनें 8 से 10 घंटे देरी से पहुंच रही हैं. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 25 दिसंबर से कनकनी बढ़नी शुरू हो जाएगी.विजिबिलिटी काफी कम हो जाएगी.

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले तीन दिनों तक सुबह के समय कोहरे व धुंध का प्रभाव बना रहेगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं. पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम कनकनी का असर बना रहेगा.देर से ठंड की शुरुवात होने से गेहूं की बुवाई अभीतक नहीं हो पाई है.देर से गेहूं की बुवाई होने से फसल के मार खाने की संभावना बढ़ गई है.

Bihar Weather