3 जनवरी से बीपीएससी 69वीं मेन्स परीक्षा.

 , देखें शेड्यूल और एडमिट कार्ड पर अपडेट

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा में सफल छात्रों के लिए  69वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है.  परीक्षा 3 जनवरी से शुरू हो रही है. 7 जनवरी तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. पटना मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों पर पेपर होंगे. इसके बाद 20 एवं 21 जनवरी को ऑप्शनल विषयों के पेपर होंगे.शेड्यूल के अनुसार 3 तारीख को सामान्य हिन्दी, 4 को सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र, 5 जनवरी को सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र और 6 जनवरी को निबंध विषय का पेपर होगा.

 

परीक्षाएं 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी. एच्छिक विषयों की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक एवं 2 बजे से 5 बजे तक 2 पालियों में आयोजित की जाएगी.परीक्षा के एडमिट कार्ड  परीक्षा शुरू होने की तिथि यानी 3 जनवरी से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे. किसी भी उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा, उन्हें ऑनलाइन ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी भी आयोग के वेबसाइट पर जाकर चेक की जा सकती है.

BPSC 69th Mains 2023 Exam Date: