JDU प्रदेश अध्यक्ष की CM ने लगा दी क्लास .

CM ने उमेश सिंह कुशवाहा से कहा-'आप घर पर थे.. यहां अचानक कैसे?' JDU दफ्तर कब पहुंचे?

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को  बिना किसी सूचना के पार्टी  कार्यालय पहुंच गए. सुबह 11.30 बजे  पार्टी कार्यालय पहुंचे और 12 बजे तक रहे. पार्टी कार्यालय पहुंचते ही मुख्यमंत्री सीधे कार्यालय में बने अपने कक्ष में पहुंच गए. प्रदेश अध्यक्ष जब वहां पहुंचे तो उनसे पूछा- कौन-कौन मंत्री अभी यहां मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा परिवहन मंत्री शीला कुमारी जन सुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा- “चलिए वहीं जाकर देखते हैं कि क्या हो रहा?”

 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बारिश की वजह से कुछ कम लोग पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री को चाय पीने के लिए जब प्रदेश अध्यक्ष ने कहा तो  उन्होंने मना कर दिया.  पार्टी दफ्तर में मौजूद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की उन्होंने क्लास लगा दी.उन्होंने कहा कि आप तो घर पर थे, यहां अचानक कैसे चले आए? प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अब दोपहर के भोजन के लिए निकलेंगे. पार्टी दफ्तर मे जुटे लोगों का अभिवादन कर मुख्यमंत्री  लौट गए.

CM Nitish Kumar