बिहार में शुरू हो गई हैं ठंड की शुरुवात.

सिटी पोस्ट लाइव : चक्रवाती तूफान मिचौंग के बाद बिहार में ठंड का प्रभाव शुरू हो गया है. बारिश रुकते ही तापमान में अचानक तेजी से गिरावट आई है.. आज से ठंड का एहसास होने लगा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के  अनुसार पछुआ हवा का भी प्रभाव शुरु हो गया है. अब बारिश तो नहीं होगी लेकिन घना कोहरा और तापमान में गिरावट दर्ज होने वाली है. राज्य के उत्तरी, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के एक या दो स्थानों में अगले 48 घंटों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. चक्रवाती तूफान के बाद आज का मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा. धूप खिली रहेगी लेकिन तापमान में गिरावट होने वाली है.

 

08 दिसंबर की रात्रि से 10 की सुबह तक अधिकांश भागों मे घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 10 दिसंबर से 12 दिसंबर के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 3-5°C की क्रमिक गिरावट का पूर्वानुमान है.आज बिहार का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पटना में सुबह में कोहरा और आंशिक बादल छाया हुआ है.

Bihar Weather