उत्तरी पछुआ हवा से बढ़ी ठंड, बिहार का हाल बेहाल.

सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को ऐसा मह्सुश हुआ कि ठण्ड  ख़त्म हो गई है.लेकिन बुधवार की सुबह  कड़ाके की ठण्ड का अहसास हुआ.मौसम विभाग के अनुसार  ठंड के लिहाज से यह हफ्ता काफी खास रहने वाला है. बिहार में कई दिनों से कुहासे का प्रकोप जारी है. अब पछुआ हवा ने भी कनकनी बढ़ा दी है. आज सुबह से ही आसमान साफ़ है और तेज धुप निकलने की संभावना है. राज्य में पछुआ और उत्तरी पछुआ हवा का प्रवाह जारी है  सुबह सुबह कनकनी बढ़ गई है.मौसम विभाग के अनुसार  अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के तापमान में 2-4°C की कमी होने का पूर्वानुमान है.

आज अधिकतम तापमान 20 से 22°C और न्यूनतम तापमान 8 से 12°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. विगत 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. राज्य के पूर्णिया जिले के एक या दो स्थानों में बहुत घना कुहासा; पटना, भागलपुर एवं वाल्मीकिनगर (पश्चिम चंपारण) में घना कुहासा जबकि राज्य के अधिकांश भागो मे सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया रहा.हालांकि दिन में धूप निकलने की वजह से बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25.4°C शेखपुरा में वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 8°C सबौर में दर्ज किया गया. बिहार का औसत अधिकतम तापमान 21.8°C और औसत न्यूनतम तापमान 11.2°C दर्ज किया गया.

cold