बिहार में बढ़ी ठंड, और गिरेगा पारा.

सिटी पोस्ट लाइव : बारिश होने के बाद  बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बारिश हो जाने के बाद कई इलाकों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कुहासे से आम जन जीवन पस्त हो गया है.मौसम विभाग के अनुसार  आने वाले दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही राज्य के दक्षिण, उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भागो में घना कोहरा जबकि शेषभाग में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है.


ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 जनवरी, 2024 से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. जिसके फलस्वरूप बिहार के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट और बारिश होने की प्रबल संभावना है. आज बिहार का मौसम आम तौर पर शुष्क रहेगा. सुबह के कोहरा छाया हुआ जबकि दिन में मीठी धूप खिली हुई है. आज की तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 20 से 22°C और न्यूनतम तापमान 10 से 12°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

Bihar Weather