क्रेडिट कार्ड वाले हो जाएं अलर्ट! कहीं लग ना जाए चूना.

सिटी पोस्ट लाइव :  क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करनेवालों के लिए जरुरी खबर.अगर आप क्रेडिट कार्ड  का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो अपना  क्रेडिट कार्ड किसी को भी ना दें.जब आपको कहीं भुगतान करना हो तब भी खुद से ही इसका भुगतान करें. रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप आदि जगहों पर भी स्वाइप करने के लिए किसी दूसरे को अपना कार्ड न दें और खुद ही स्वाइप करें.क्रेडिट कार्ड का पिन समय-समय पर बदलते रहें.

क्रेडिट कार्ड का पिन ऐसा न रखें जो कि आसान हो. क्रेडिट कार्ड का पिन थोड़ा मुश्किल होना चाहिए. साथ ही अपने क्रेडिट कार्ड का पिन हर 6 महीने में बदलत रहें. वहीं किसी के साथ भी अपने क्रेडिट कार्ड के पिन को शेयर ना करें.किसी भी संदिग्ध वेबसाइट पर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें और इससे बचें. ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ध्यान रखें कि आप जिस वेबसाइट से शॉपिंग कर रहे हैं वो सिक्योर हो.

अपने क्रेडिट कार्ड के मंथली स्टेटमेंट की जांच जरूर कर लें. इससे आपको अपने खर्चों को ट्रैक करने में आसानी होगी. साथ ही ये चेक करने में भी आसानी होगी कि कहीं कोई संदिग्ध ट्रांजैक्शन तो आपके क्रेडिट कार्ड से नहीं हुआ है.

Credit Card