VHP के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. आर.एन से मांगी रंगदारी.

 बिहार के पुराने कुख्यात का बेटा है आरोपी, जानिए कैसे हुई गिरफ्तारी.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अभी भी अपराधियों का मनोबल उन्च्चा है.विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान पद्मश्री से सम्मानित डॉ. आरएन सिंह से रंगदारी मांगने का  मामला सामने आया है. बुधवार को दो बार फोन कर कुख्यात बिंदु सिंह के बेटे ने रंगदारी मांगी और धमकी दी है. इतना ही नहीं  वह कंकड़बाग स्थित उनके आवास के बाहर पहुंच गया. डॉ. आरएन सिंह की शिकायत पर कंकड़बाग थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी और बुधवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी ने बताया कि मूल रूप से सहरसा निवासी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह पटना के कंकड़बाग स्थित पीसी कॉलोनी में रहते हैं. उनके मोबाइल नंबर पर मंगलवार से ही फोन धमकी भरा फोन आ रहा था.

बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह नौ बजे और दोपहर एक बजे भी उसी नंबर से फोन आया था. फोन पर धमकी देने के बाद कुछ देर बाद आरोपी उनके आवास के बाहर तक पहुंच गया था. घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस डॉक्टर के आवास पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, धमकी भरा फोन कुख्यात बिन्दु के बेटे के नाम पर किया गया था. कुख्यात बिंदु सिंह 90 के दशक में बिहार का एक बड़ा अपराधी माना जाता था. उसका आरोपी बेटा पूर्व में भी रंगदारी और मारपीट के मामले के जेल जा चुका है. बुधवार की देर रात गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कंकड़बाग थाने ले आया गया जहां घंटे तक उससे पूछताछ की गई.

DR RN SINGH