पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की होगी बैठक .

बैठक की अध्यक्षता करेगें अमित शाह,बिहार, बंगाल, झारखंड और ओडिशा के मुख्यमंत्री होगें शामिल.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में 10 दिसंबर को  पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बिहार, बंगाल, झारखंड और ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के साथ अधिकारी शामिल होगें.बैठक की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिवालय में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने परिवहन, पुलिस, सामान्य प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की.

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारी बैठक में शामिल होंगे.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस अहम बैठक में शामिल होंगे. बैठक में झारखंड के वित्त मंत्री के भी आने की सूचना है.सूत्रों के अनुसार, पूर्वी राज्यों से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा, उग्रवाद आदि विषयों पर भी बैठक में चर्चा होगी. इसके अलावा, पूर्वी राज्यों के विकास के लिए आपसी समन्वय एवं सहयोग पर भी विचार होगा. बिहार और झारखंड के बीच पेंशन विवाद पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.

amit shah