चक्रवातीय परिसंचरण का असर, नए साल में बढ़ेगी ठंड.

सिटी पोस्ट लाइव :नए साल में बिहार के मौसम का मिजाज बड़ा बदलाव नजर आएगा. 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण नव वर्ष में दो व चार जनवरी को पटना सहित अधिसंख्य भागों में हल्की वर्षा की संभावना है.इससे तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड में वृद्धि का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने  मौसम में आनेवाले बदलाव को  देखते हुए फसलों व मवेशियों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है.सोमवार को पटना सहित अधिसंख्य भागों में सुबह में कोहरे का प्रभाव रहा. धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य होने के साथ ठंड का प्रभाव कम रहा.

पटना सहित 23 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया व भागलपुर (सबौर) में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पटना का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा.राजधानी के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के कारण ठंड का प्रभाव कम रहा. अधिकतम तापमान में चार डिग्री व न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पूर्वी बांग्लादेश के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके कारण पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा.

Bihar Weather