नियोजित शिक्षकों को जल्द मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा.

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार  चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है.सरकार बहुत जल्द उन्हें  राज्यकर्मी का दर्जा देने जा रही है. शिक्षा विभाग ने नियमावली तैयार कर ली है. । नियमावली को कैबिनेट की  स्वीकृति मिलने के बाद नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेकर, उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा.सक्षमता परीक्षा पास करने के लिए तीन मौके नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे. इसको लेकर बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 तैयार की गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इन शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेगी.

 

परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों का संवर्ग जिला स्तरीय होगा.  बिहार लोक सेवा आयोग से सफल हुए नियोजित शिक्षक और अपने पुराने स्कूल में ही रहना चाहते हैं तो उन्हें सक्षमता परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी.शिक्षा विभाग ने जिलों जारी निर्देश में कहा है कि 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा की छुट्टी घोषित है. इन दो दिनों में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों का स्कूलों में योगदान नहीं होगा. ऐसे में जो शिक्षक योगदान देने से बच जाएंगे, उनका हर हाल में 21 नवंबर को योगदान करा दिया जाएगा, ताकि 22 नवंबर से स्कूल खुलने के बाद सभी नए शिक्षक बच्चों को पढ़ाना शुरू कर देंगे. विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. विभाग ने आठ नवंबर को जारी निर्देश में कहा था कि 21 नवंबर तक सभी शिक्षकों का योगदान करा लिया जाये.

Niyojit Shikshak