कोर्ट की शरण में हेमंत सोरेन, ग‍िरफ्तारी को दी चुनौती.

कोर्ट की शरण में हेमंत सोरेन, ग‍िरफ्तारी को दी चुनौती.

सिटी पोस्ट लाइव : कथित  जमीर घोटाले में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया. सोरेन ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया और झारखंड हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे उनकी याच‍िका पर सुनवाई होगी.सोरेन ने ईडी की कार्रवाई को गलत बताते हुए तत्‍काल रोक लगाने की मांग की है. इससे पहले ईडी ने बुधवार को कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन से घंटों तक पूछताछ की थी.

 

सूत्रों के मुताबिक, सबूतों के साथ ईडी की टीम ने उनसे सवाल-जवाब कि‍ए गए. बाद में एजेंसी ने देर रात सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्‍होंने ईडी की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी. हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी की पीठ गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगी.

HEMANT SORENJHARKHAND HIGH COURT