खतरे में इंडिगो एयरलाइन  का लाइसेंस .

सिटी पोस्ट लाइव : इंडिगो एयरलाइन का लाइसेंस खतरे में है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने कंपनी को एक कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा है कि क्यों नहीं है उसका लाइसेंस सस्पेंड या कैंसल करने पर विचार किया जाना चाहिए? यह मामला इंडिगो की एक फ्लाइट में परोसे गए खाने में कीड़ा पाए जाने से जुड़ा है. इस बारे में एक महिला यात्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था. उनकी शिकायत पर FSSAI ने इंडिगो को नोटिस जारी किया है.आरोप है कि 29 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट नंबर 6E 6107 के दौरान यात्रियों को परोसे गए सैंडविच में कीड़ा मिला था. इंडिगो ने इस बारे में माफी मांगते हुए कहा था कि मामले की जांच की जा रही है. इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन को इस मामले की जानकारी है.

इंडिगो ने FSSAI की तरफ से मिले कारण बताओ नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह हम प्रोटोकॉल के मुताबिक इसका जवाब देगी.गौरतलब है कि  कंपनी को इस बारे में दो जनवरी को नोटिस जारी किया गया था और जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है. indigo देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है और इसका मार्केट शेयर करीब 60 परसेंट है. इस कंपनी ने देश के प्रमुख शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने का काम किया और कम कीमत पर लोगों को हवाई यात्रा देने का सपना पूरा किया. आज कंपनी रोजाना 1300 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करती है और दुनिया की टॉप 10 एयरलाइन्स में शामिल है. इंडिगो में करीब 25,000 लोग काम करते हैं। दुनिया भर के 60 शहरों में इसके 126 ऑफिस हैं.

indigo liecence