मिलर स्कूल मैदान को लेकर JDU-BJP आमने-सामने.

 

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के  मिलर स्कूल मैदान को लेकर बीजेपी-जेडीयू आमने सामने है.इस  मैदान को लेकर दोनों दलों में मैदान-ए- जंग छिड़ गया है. 24 जनवरी को बीजेपी और जेडीयू  दोनों दलों के द्वारा कर्पूरी जयंती मनाई जा रही है. भाजपा ने 24 जनवरी के लिए मिलर स्कूल ग्राउंड को बुक कराया है लेकिन ठीक उसके एक दिन पहले 23 जनवरी को जेडीयू  ने रैली में आनेवाले लोगों के रहने के लिए  मिलर स्कूल ग्राउंड को बुक करा लिया है.गौरतलब है कि 24 जनवरी को जदयू का बड़ा कार्यक्रम पटना के वेटरनरी ग्राउंड में होने जा रहा है.

JDU  ने इस कार्यक्रम में बिहार के बाहर से आने वाले लोगों के रहने की व्यवस्था मिलर स्कूल ग्राउंड में की है. अब भाजपा यह आरोप लगा रही है कि जानबूझकर ठीक 1 दिन पहले मैदान की बुकिंग कर उस पर जेडीयू ने कब्जा कर लिया है. मिलर स्कूल ग्राउंड को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया है कि यदि उन्हें मैदान 23 जनवरी को नहीं मिलता है तो वह 24 को उसमें कार्यक्रम कैसे करेंगे, जबकि 23 जनवरी की बुकिंग जदयू ने कराई है और उसे पर बांस बल्ले भी गड़े जा रहे हैं ताकि हजारों की संख्या में जो लोग जदयू के कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे वह उसमें रह सके.

 उधर मैदान की बुकिंग को लेकर जदयू का कहना है कि जदयू के द्वारा 1 दिसंबर को ही मैदान की बुकिंग कर ली गई थी और बीजेपी के कार्यक्रमों में भीड़ नहीं जुटती है इसलिए भाजपा के द्वारा बेकार का आरोप लगाया जा रहा है . पटना में और भी कई मैदान है बीजेपी चाहे तो दूसरा मैदान बुक कराए. पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड पर 24 जनवरी को किस पार्टी का कार्यक्रम होता है, ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा.

BJP JDU