लोकसभा चुनाव 2024: चार जातियों पर BJP का है फोकस.

सिटी पोस्ट लाइव :तीन प्रदेशों के विधान सभा चुनावों में सफलता मिलने के बाद  अब बीजेपी  लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की तैयारी में जुट गई है. विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ जहां जाति जनगणना और ओबीसी कार्ड खेलने के मूड में है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा (BJP) ने भी ने अपने चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है.विपक्ष के ओबीसी कार्ड की काट के लिए जिस रणनीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा काम कर रही है. उसका खुलासा खुद मंत्री ने सोमवार को इंदौर के एक कार्यक्रम में करते हुए कहा कि गरीब, युवा, महिलाएं और किसान मेरे लिए सबसे बड़ी चार जातियां हैं.

दरअसल, पीएम मोदी सोमवार को इंदौर में राज्य सरकार की ओर से आयोजित ‘मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं. ये चार जातियां हैं- गरीब, युवा, महिलाएं और किसान.’ पिछले महीने यानी नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बहुमत से वापसी के बाद मोदी राज्य के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहली बार शामिल हुए थे.

CASTE POLITICS