पछुआ ने गिराया पटना सहित 24 शहरों का तापमान.

आने वाली है कंपकंपी बढ़ाने वाली ठंड, कम हो गई है बिहार में बिजली की खपत.

सिटी पोस्ट लाइव : चक्रवाती तूफान मिचौंग के बाद बिहार  के मौसम का मिजाज बदल गया है. पछुआ हवा का प्रवाह होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. वर्षा का सिलसिला खत्म होते ही घना कोहरा का प्रभाव प्रदेश में बना रहेगा. 48 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है.ठंड में वृद्धि के आसार हैं.

शनिवार को पटना सहित 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 12.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. 0.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ पटना का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.प्रदेश के लखीसराय में 2.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई.पटना सहित प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. पटना व आसपास इलाकों में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना रहा. दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली लेकिन  शाम होते ही पछुआ के कारण  ठंड का प्रकोप बढ़ गया.

Bihar WeatherBihar Weather Reportcold