रामलला के खिलाफ सियासत पडी महँगी.

राम मंदिर के खिलाफ बोलते ही हिलने लगा मंच, भरभराकर गिरा स्टेज, कई नेता-कार्यकर्त्ता घायल.

सिटी पोस्ट लाइव : भगवन राम के नाम पर विरोध की राजनीति करना महंगा पड़ा. बिहार के गया रामलला का नाम लेते ही  मंच हिलने लगा और देखते ही देखते धराशाई हो गया. दरअसल, पसमांदा वंचित महासंगठन ने स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी की 51वीं पुण्यतिथि पर 18 जनवरी को एक सभा का आयोजन किया था. इस सभा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी भी शामिल हुए थे. सभा के लिए बनाए गए मंच पर मौजूद वक्ता अपने-अपने भाषण दे रहे थे. इसी दौरान एक वक्ता ने श्रीराम और राम मंदिर पर सवाल उठाए.फिर क्या था मंच भरभरा कर गिर पड़ा.

 

गया जिले के अतरी प्रखंड के डिहुरी गांव में  पसमांदा मुस्लिम समाज की सभा चल रही थी. पसमांदा मुस्लिम की सभा में एक वक्ता भाषण दे रहे थे. वक्ता ने भगवान राम का नाम लेकर सियासत भरी बातें कह रहे थे. जैसे ही उन्होंने भगवान राम का नाम लिया, मंच हिलने लगा और देखते ही देखते धराशाई हो गया. मंच गिरने से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस घटना में कई लोग चोटिल हो गए.मंच के गिरने की घटना में मुख्य वक्ता पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी के बाएं पैर में चोट आई है.

ram mandir politics