बक्‍सर व भोजपुर समेत कई जगहों में बारिश का अलर्ट.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सर्दी का सितम बढ़ गया है. धूप निकलने के कारण दिन भर कनकनी व ठंड का प्रभाव थोड़ा कम रहा लेकिन शाम होने के साथ ही ठंड का प्रोकोप बढ़ने लगा है. पटना सहित 10 शहरों के अधिकतम तापमान में जहां वृद्धि हुई, वहीं राजधानी समेत 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 7.4 डिग्री सेल्सियस के साथ कैमूर सबसे ठंडा शहर रहा. 10.7 डिग्री सेल्सियस राजधानी का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर पश्चिम उत्तरप्रदेश व आसपास इलाकों में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इनके प्रभाव से पटना व प्रदेश के 20 शहरों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. 48 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि व तीन दिनों बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव कम रहने की संभावना है.तीन जनवरी को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं, चार व पांच जनवरी को पटना सहित दक्षिण मध्य भागों के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद व दक्षिण पश्विम भागों में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है.

 

राज्यभर में ठंड से लोग बेहाल हैं. ठंड से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो चुकी है. ठंड को आपदा घोषित करते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग होने लगी है.बिहार समेत उत्तरी भारत के अधिकांश राज्य भीषण कोहरे की मार झेल रहे हैं. कोहरे के कारण दिल्ली से बिहार आने वाली अधिकांश ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. सोमवार को राजधानी अपने निर्धारित समय से नौ घंटे विलंब से पहुंची. संपूर्ण क्रांति एवं कोटा एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही.

Bihar Weather