RJD का दावा, लालू परिवार के पीछे पड़नेवाली हैं जांच एजेंसियां.

सिटी पोस्ट लाइव :एक तरफ नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर   RJD चिंतित है वहीं दूसरी तरफ उसे  जांच एजेंसियों का डर सताने लगा है. पटना में राजद नेता मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर  निशाना साधा. उन्होंने  कहा कि अपनी स्थापना के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा के संकीर्ण विचार और ध्रुवीकरण की राजनीति के खिलाफ लड़ता रहा है. हमने कभी तराजू पर तौलकर लाभ-हानि के आधार पर राजनीति नहीं की.

मनोज  झा  ने दावा किया कि उन्हें  पुख्ता जानकारी है  आयकर, सीबीआई और ईडी आज से 22 जनवरी तक अतिसक्रिय रहेंगे.जाहिर है RJD को लालू परिवार के खिलाफ जांच एजेंसियों की तरफ कारवाई तेज किये जाने की आशंका है.गौरतलब है कि ईडी  अबतक तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पूछताछ के लिए समन जारी  कर चूका है.5 जनवरी को तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है .

manoj JHA