बिहार में भीषण भीषण ठंड, जानिये कबतक मिलेगी राहत?

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कड़ाके की ठंड की चपेट में है. 21 जनवरी को दिन के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. 26  जनवरी तक ठंड से मुक्ति नहीं मिलनेवाली. मौसम विभाग के अनुसार  26 जनवरी तक शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही आज दिन के तापमान में 03 से 05 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. पिछले तीन दिनों से जेट स्ट्रीम उत्तर भारत के मैदानी इलाकों यानि गंगा के मैदानी भागों से गुजर रही है. जेट स्ट्रीम सुखी हवा है जो पश्चिम से पूरब की दिशा में पूरे ग्लोब की चक्कर लगाती है. सुखी हवा होने की वजह से नमी तो नहीं बढ़ती, लेकिन सर्दी को बढ़ा देती है.

 

आज यानी 22 जनवरी की सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 23 जनवरी की सुबह 8:30 बजे तक बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में घने कुहासे के बीच भीषण कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. शेष जिलों में घने कुहासे के बीच कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. 21 जनवरी को फॉरबीसगंज, कैमूर, बांका और बक्सर में कोल्ड डे दर्ज किया गया.पिछले 24 घंटों में गोपालगंज, मोतीहारी, शेखपुरा, पूर्णिया, फारबिसगंज, सुपौल, दरभंगा और वैशाली के दिन के तापमान में लगभग 6°C की गिरावट दर्ज की गई. आज  22 जनवरी को दिन में पूरे बिहार का तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही आज और कल दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी हो सकती है.

severe cold