कोहरे से थमी रफ्तार, घंटों लेट चल रहीं प्रीमियम ट्रेनें. 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मौसम को लेकर  मौसम विभाग ने  अलर्ट जारी किया है. कोहरे की वजह से च सड़क से लेकर रेल और हवाई यातायात सेवा भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. देश की राजधानी दिल्‍ली से हर दिन हजारों की तादाद में लोग बिहार के विभिन्‍न इलाकों में आते और जाते हैं. भीषण सर्दी की वजह से ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पटना तेजस राजधानी समेत कई प्रीमियम ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं.

बिहार के कई जिलों में भीषण ठंड पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्‍तव्‍यस्‍त हो चुकी है. कड़ाके की ठंड का आलम यह है कि लोग घरों से निकलने तक से कतराने लगे हैं. अति आवश्‍यक वजहों से ही लोग बाहर निकल रहे हैं.मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह में राज्य के उत्तर-पूर्व भाग के एक या दो स्थानों में बहुत धना कुहासा एवं दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व भाग के कुछ स्थानों में घना कुहासा छाया रहेगा. उत्तर पश्चिम बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार के एक या दो स्थानों में वर्षा की संभावना है.

train