सुशील मोदी ने ललन सिंह को लेकर फिर किया बड़ा दावा.

सिटी पोस्ट लाइव : 29  दिसम्बर से होनेवाली बैठक के पहले JDU में खलबली मची हुई है. ऐसा  माना जा रहा है कि JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अपने पद से किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं.JDU   कार्यालय में सियासी हलचल भी तेज हो गई है. मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) ने  कहा है कि उन्हें अभी ललन सिंह के इस्तीफे की कोई जानकारी नहीं है.सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा था कि लालू यादव (Lalu Yadav) से नजदीकियां ललन सिंह को भारी पड़ेगी. उनके इस दावे पर विजय चौधरी ने कहा कि यह बिना मतलब की बात है और इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

 

अभी तो पार्टी नेताओं को ही ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों के बीच सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. सुशील मोदी ने कहा है कि उन्होंने  ने चार-पांच दिन पहले ही कह दिया था कि 29 तारीख को ललन सिंह को हटाया जाएगा.मोदी ने दावा कि उनके पास जदयू के अंदरूनी सूत्र हैं. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा था कि ललन सिंह जदयू अध्यक्ष होने के नाते राजद नेता के रूप में काम कर रहे थे.

LALAN SINGHSUSHIL MODI