केके पाठक के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं शिक्षक.

शिक्षकों को सोशल मीडिया से  दूरी बनाकर रखने का आदेश जारी, आरपार के मूड में शिक्षक .

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार केशिक्षा विभाग ने शिक्षकों को सोशल मीडिया से  दूरी बनाकर रखने का आदेश जारी किया है. बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ  बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है.संघ के अध्यक्ष और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के कई आदेश अपने तर्क से भी व्यावहारिक नहीं लगता है. कई आदेश  से शिक्षकों के मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है.

 

हाल ही में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया था कि  कोई भी शिक्षक न तो किसी संघ से जुड़ेगा और न ही सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, यूट्यूब या ट्विटर पर शिक्षा विभाग से जुड़ी बातें लिखेगा.शिक्षक संघ का कहना है कि  ‘बिहार में शिक्षकों को भी देश के आम नागरिकों की तरह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्त थी. लेकिन आपके द्वारा पत्र में उल्लेखित शिक्षा विभाग के खत से ऐसा मालूम होता है कि बिहार में शिक्षकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं अन्य मौलिक अधिकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.’

kk PATHAK