तेजस्वी यादव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- खेला अभी बाकी है.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जारी सियासी उथल पुथल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने आरजेडी विधायकों और पार्टी नेताओं को शनिवार को संबोधित करते हुए कहा कि तस्वीर जो भी हो, हमें  काम करना है. आगे की रणनीति का खुलासा करतए हुए तेजस्वी ने सिर्फ इतना ही कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है. सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी तेजस्वी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं. आरजेडी ने हमेशा सीएम का सम्मान किया है. कई चीजें सीएम नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं है.’

 लालू यादव ने बैठक में सभी विधायकों और एलएलसी को पटना में रहने का आदेश दिया. लालू ने अपने विधायकों को कहा कि सुख-दुख में आप सब साथ रहे हैं. हम लोग जब-जब आपलोगों को बुलाए हैं, आप एकजुट होकर आए हैं. लालू तेजस्वी के संदेश को जन जन तक पहुंचाइ. सरकार नहीं छोड़ना है किसी को इस्तीफा नहीं देना है.जाहिर है लालू यादव भी तेजस्वी यादव को CM बनाने की रानीति पर काम कर रहे हैं.सूत्रों के अनुसार लालू यादव JDU के एक दर्जन विधायकों के संपर्क में हैं.लालू यादव के इस खेल को नाकाम करने के लिए JDU ने भी कांग्रेस के आधा दर्जन विधायकों से संपर्क साधा है.तैयारी ये है कि JDU को तोड़ने की कोशिश लालू यादव करेगेगें तो JDU कांग्रेस को तोड़कर उनका खेल बिगाड़ देगी.

tejasvi yadav