महागठबंधन में रार की खबर पर तेजस्वी यादव की मुहर.

महागठबंधन में कौन गवां रहा है विकेट, तेजस्वी के इस बयान से महागठबंधन की राजनीति गरमाई .

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार महागठबंधन में चल रही रार के बीच बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दे दिया है.उनके बयान से ये बात साफ़ हो गई है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा.उन्होंने कहा कि एक तरफ कोई छक्का मारे और दूसरी तरफ को कोई  विक्केट गवांए , ये ठीक बात नहीं है.तेजस्वी यादव का ईशारा कांग्रेस की तरफ है या फिर JDU की तरफ उन्होंने साफ़ नहीं किया.लेकिन उनका ये कहना कि कोई छक्का मार रहा है और कोई विकेट गवां रहा है, महागठबंधन के बीच चल रही रार की खबर को पुख्ता तो जरुर करता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है.जनता ने उन्हें मौका दिया है तो वो काम कर रहे हैं.बिहार की जनता मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ है.यहाँ कोई इफ बट का चांस नहीं है.   बीजेपी की दाल नहीं गलनेवाली.उन्होंने कहा कि हम टीम में विश्वास रखते हैं.एक आदमी छक्का लगाए और दूसरा विकेट गवांये ये ठीक नहीं.गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर रार है.कांग्रेस १० सीटें मांग रही है.लेफ्ट को भी कम से कम 5 सीटें चाहिए और JDU अपनी 16 सीटों की मांग पड़ा अड़ा हुआ है. जाहिर है अगर JDU 16 सीटों पर लड़ता है तो RJD के हिस्से में JDU से कम सीटें आयेगी, जो RJD को स्वीकार नहीं है.

tejasvi yadav